भगवा हिन्द वाहिनी के संस्थापक को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर किया गया नजरबंद
मथुरा: भगवा शौर्य दिवस पर भगवा हिन्द वाहिनी एवं सहयोगी सनातन संस्कृति प्रेमियों ने दीपदान करने के उद्देश्य से योगाचार्य हिन्दू सम्राट पंडित विशाल मिश्रा संस्थापक भगवा हिन्द वाहिनी की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा उत्तर प्रदेश पर पहुंचकर दीपदान करने से पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के सामने दंडवत प्रणाम करते समय किया गया नजर बंद। संस्थापक ने सभी सनातन संस्कृति प्रेमियों को हिंदुत्व के प्रति जागरूक किया और कहा जबतक तुम आवाज बुलंद नही करोगे तबतक ईदगाह ढांचा नहीं हटेगा। इसलिए सभी एक स्वर में जयघोष करें श्रीकृष्ण जी के सम्मान के लिए। संस्थापक ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास ईदगाह को हटाए जाने के लिए आक्रोश जताया। इस अवसर पर महाकालदास जी वृंदावन, महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी ताड़केशरण जी महाराज, इन्जी० सौरव कुमार, संत युवराज, धनंजय भारद्वाज, गोपाल, अंशुमान त्रिवेदी, रोहित त्रिवेदी, संदीप कुमार, अनिकेत सिंह, यश शाक्य, आशु गुप्ता, मारुति पाठक, दिनेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।