
अयोध्या से आए अक्षत कलश पहुंचे छापीहेड़ा में बड़े हर्षो उल्लास के साथ नगर में हुआ स्वागत
राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में बड़े हर्ष उल्लास का अवसर आया है , 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। यह सब के लिए सौभाग्य का क्षण है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हर हिंदू परिवार को आमंत्रित किया है जिसके लिए दिनांक 7/12/2023 दिन गुरुवार को नगर छापीहेड़ा में अयोध्या से पूजित अक्षत आये है। जिनकी अगवानी नगर के हिंदू परिवारों ने बड़े हर्ष उल्लास से की है जिसमें यात्रा संयोजक कमल धाकड़ ने राम मंदिर संघर्ष के ऊपर प्रकाश डाला और सभी को एकत्रित किया यात्रा भाटखेड़ा नाके पर एकत्रित होकर नाके से बाजार चौक राम मंदिर तक डोल डीजे के साथ श्री राम मंदिर में विराजमान किए गए एवं सभी हिंदू परिवारों तक अक्षत पहुंचे ऐसा ऐसा संकल्प लिया गया
जिसमें प्रमुख रूप से हिंदू परिषद एवम बजरंग दल के कार्य करता कमल धाकड़,सतीश राठौर मुकेश लववंशी भगवानसिंह डांगी उमेश गुप्ता,दुर्गाप्रसाद वर्मा, लालसिंग जी, और सर्व हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे तथा हिंदू समाज के लोगों द्वारा अक्षत कलश यात्रा में सहभागिता दर्शाई गई