logo

देवास में मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, महापुरुषों को नमन

देवास। अखंड हिन्द महासभा एवं संस्था जय माँ मातेश्वरी द्वारा केला देवी चौराहा पर गरिमा पूर्वक ध्वजारोहण किया गया एवं शहर में महापुरुषों की सभी प्रतिमाओं पर दुग्ध अभिषेक कर माल्यार्पण किया गया एवं राष्ट्र हित के नारे लगाये गये।


इस अवसर पर विशेष रूप से अखण्ड हिन्द महासभा के राष्ट्रीय सचिव  अतुल शुक्ल, प्रदेश संयोजक अंशित शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल ओझा, एवम संस्था जय माँ मातेश्वरी के प्रमुख कपिल सिलावट, एवं अमरीश प्रसाद, आयुष श्रीवास्तव ,महेंद्र सिंह परिहार , जीतू जी रघुवंशी जी अदि साथी गण मौजूद रहे।

144
14907 views