logo

थाना मोहगांव पुलिस ने दो आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा एवं मोटरसायकल किया जप्त.

आकाश चक्रवर्ती मोहगांव

मोहगाव पुलिस के द्वारा दिनाँक 08.12.2023 को ग्राम चुभावल तिराहा में वाहन चैकिंग के दौरान विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रैयगांव की ओर से एक मोटर साईकिल में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा मोटरसायकल की डिक्की में लेकर शहपुर डिण्डौरी की ओर जा रहे है कि सूचना पर पुलिस स्टाफ ने घेराबंदी कर मोटर साईकिल सवारों  को पकडे तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपियों के कब्जे से रेगजीन के थैले में चार किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 40,000/-रुपये हैं एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल जब्त कर आरोपी राजू प्रसाद झारिया पिता सुकला झारिया उम्र 31 साल साकिन ग्राम मरवारी थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी एवं शंकर यादव पिता रामसिंह यादव उम्र 35 साल साकिन लिलारी बंजर थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी दोनों आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहगांव में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

       उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक के.के. ब्रम्हे के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें सउनि. मुन्ना पटले,  राजाराम आर्मो, सोन सिंह मरकाम, तिलकराम दुरुगकर प्र.आर. माखन वरकड़े, प्र.आर.  प्रीतम उइके, चालक आर.  रेवा मरावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0
0 views