
UP: आधी रात को साथियों संग घर में घुसा सब इंस्पेक्टर, महिला के साथ किया घिनौना कांड; जाते वक्त दी ये धमकी
प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के सिंगहोरिया गांव में रहने वाली एक महिला ने दरोगा और उसके साथियों पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़ित महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर जन सुनवाई कर रहे डीसीपी कानून व्यवस्था संतोष कुमार मीना से शिकायत की।
प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने दरोगा पर घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। डीसीपी कानून व्यवस्था ने जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश दिया है। जन सुनवाई में पीड़िता ने डीसीपी संतोष कुमार मीना को बताया कि मात्र बुधवार रात करीब दो बजे दरोगा गौरव तिवारी सादे कपड़ों में अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचे। परिचय पूछने पर बताया कि वह पुलिस वाले हैं, जब उसने दरवाजा खोला तो वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हरकत करने लगे।
महिला का आरोप है कि दरोगा नशे की हालत में थे। शोर-शराबा करने पर उसके परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए, जब परिवार के सदस्यों ने उनको ऐसा करने से रोका, तब वह उन पर भी भड़क गए।
इसके बाद दरोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे और उसके परिवार वालों को लात-घूंसों से मारा पीटा। शोर मचाने पर जाते वक्त दरोगा ने कहा कि राजेंद्र यादव को परेशान करना बंद ने कर दो, नहीं तो तुम सबको अंदर कर दूंगा।
इस मामले में दरोगा गौरव तिवारी से जब बात की गई, तब ने उन्होंने महिला के आरोपों को झूठा बताया। दरोगा का कहना था कि वह अपने साथी सिपाहियों के साथ कोर्ट के आदेश पर महिला के घर दबिश देने के लिए गए थे।
पूर्व प्रधान की शह पर बुलाई गई पुलिस
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव उनके देवर की वजह से प्रधानी का चुनाव हार गए थे। उसी को लेकर कई बार पूर्व प्रधान ने उसके घर आकर गाली-गलौज और मारपीट की थी। महिला का आरोप है कि प्रधान के कहने पर ही दरोगा और उसके साथियों ने उसके व परिवार वालों के साथ इस तरह का बर्ताव किया। "डीसीपी" ने इस मामले की सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश दिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।-कुशलपाल सिंह, इंस्पेक्टर नवाबगंज