नांदेड़भूषण का अन्नत्याग आंदोलन
१५ ऑगस्ट स्वतंत्रता दिन के मौख़े पर धर्माबाद के मशहूर और बेबाक़ मत रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नांदेड़ भूषण प्रा.नितिन दारमोड ने एनपीएस वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संदर्भ में एक दिन का अन्नत्याग आंदोलन किया।वर्ष २००५ में एनपीएस लागू करने के बाद शासकीय अथवा निमशासकिय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।इसी संदर्भ में उन्होंने और धर्माबाद के अनेक संघटनो ने मिलकर कुछ दिन पहेले ही संवैधानिक तरीक़े से लढ़कर कर्मचारियों को उनका हक़ दिलवाने का इशारा दिया था।और आगे वो महाराष्ट्र राज्य के शिक्षामंत्री और सभी शिक्षा विधायकों को ज्ञापन द्वारा विनंतीपत्र देने वाले हैं।