
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचितों को बनाया जा रहा है हकदार: नांदल
विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकजुटता का किया आह्वान: अभिनंदन भारद्वाज
गांव हसनगढ़ व नयाबांस पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
महेश कौशिक
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचितों को बनाया जा रहा है हकदार: नांदल
विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकजुटता का किया आह्वान: अभिनंदन भारद्वाज
गांव हसनगढ़ व नयाबांस पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
महेश कौशिक। रोहतक।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के गरीब, पिछड़ा व वंचित लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हकदार बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह बात भाजपा नेता सतीश नांदल ने आज सांपला खंड के गांव हसनगढ़ व नयाबांस पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं।
सतीश नांदल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बहुआयामी है। जहां-जहां यात्रा पहुंच रही है, वहां पर पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार से यह यात्रा एक साथ बहुत सारे कार्य लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली यह यात्रा हरियाणा प्रदेश के सभी 6 हजार से भी अधिक गांव में जाएगी।
भाजपा नेता सतीश नांदल ने बताया कि यात्रा के माध्यम से जहां पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभार्थी बनाया जा रहा है, वही उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है। यात्रा स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करके लोगों की जांच की जा रही है और मौके पर ही मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिनंदन भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना अब रुकने वाला नहीं है। देश की जनता के सहयोग से तेजी से विकसित भारत की ओर कदम बढ़ रहे हैं। उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आमजन से एकजुट होने का भी आह्वान किया। उन्होंनें बताया कि सभी लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में डाली जा रही है। इस प्रकार से भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से यूरिया खाद को त्यागने का भी आह्वान किया और बताया कि यह बीमारी की जड़ है। ने कहा कि जिस प्रकार से देश की आजादी हासिल करने के लिए सभी देशवासी एकजुट हो गए थे। ठीक उसी प्रकार से विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए भी हम सबको संगठित होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश की अर्थव्यवस्था अब पांचवें नंबर पर आ चुकी है और लक्ष्य इसे तीसरे नंबर पर लाने का है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी ने अपने संबोधन में बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया गया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य रूप से उज्जवला व आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया। कार्यक्रम में कृषि के लिए उपयोग होने वाले ड्रोन का प्रदर्शन भी ग्रामीणों को दिखाया गया। सांपला एसडीएम सुभाष जुन ने बताया कि इस ड्रोन के माध्यम से मात्र 10 मिनट के भीतर लगभग एक एकड़ क्षेत्र में कीटनाशक दवा आदि का छिडक़ाव किया जा सकता है।
इस अवसर सांपला खंड विकास अधिकारी अक्षय सिंधु, तहसीलदार सांपला गुलाब सिंह, दिनोश घिलोड़, सांपला मंडल अध्यक्ष जितेंद्र ठेकेदार, रिषीपाल औलहाण, सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: सकंल्प यात्रा में उपस्थित भाजपा नेता सतीश नांदल व अन्य