
अधूरी परियोनाजाओं को पूरा करने के लिए कृत्संकल्प है हरियाणा कमेटी : जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध
अंबाला शहर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी प्रदेश भर में धर्म प्रचार की लहर को प्रचंड कर रही है। राज्य में एचएसजीएमसी द्वारा धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से सिखी का प्रचार किया जा रहा है। इन्हीं धार्मिक गतिविधियों के तहत एचएसजीएमसी द्वारा श्री गुरु नानम देव जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर श्रद्धाभाव से मनाया गया है। यह विचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी कुरुक्षेत्र के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने प्रकट किया। वे आज गुरुद्वारा श्री गोबिंदपुरा साहिब पातशाही दसवीं अंबाला शहर में लंगर हाल, रिहायशी कमरों व प्रबंधक भवन का नींव पत्थर रखने के बाद संगत से रूबरू हो रहे थे। इससे पहले संत बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वाले और संत बाबा महिंदर सिंह पिहोवा वालो, प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, महासचिव रमणीक सिंह मान, हरियाणा कमेटी की कार्यकारिणी समिति के सदस्य विनर सिंह, मैंबर बीएस बिंद्रा व मैंबर टीपी सिंह ने मिल कर टप्पा लगाया। टप्पा लगाने से पहले सभी ने सामूहिक रूप से गुरु चरणों में कौम की चढ़दी कलां के लिए अरदास की।
जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि एचएसजीएमसी बाखूबी ढंग से अपना कार्य कर रही है। धर्म प्रचार के साथ-साथ गुरुद्वारा साहिबान में लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज गुरुद्वारा साहिब में लंगर हाल, रिहायशी कमरों व प्रबंधकी भवन बनाने का कार्य शुरु किया गया है। जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा पिछले दिनों ही कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में भी सरां बनाने का काम शुरु किया गया था, जिसकी सेवा संत बाबा अमरीक सिंह जी पटियाला वाले कर रहे हैं। यही नहीं, अन्य कई गुरुद्वारा साहिबान में जहां, कार सेवा के कार्य अधूरे पड़े थे, वहां भी निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
हरियाणा कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान ने बताया कि एचएसजीएमसी द्वारा सिख कौम के ऐतिहासिक दिवस श्रद्धाभाव, उत्साह व बड़े स्तर पर मनाए जा रहे हैं। सेवा संभाल के बाद कई संत महापुरुषों से संबंधित एतिहासिक दिवस मनाए गए हैं। अभी हाल में ही प्रदेश भर में हरियाणा कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर मनाया गया है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर एचएसजीएमसी द्वारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली कुरुक्षेत्र, गुरुद्वारा साहिब पहली व दसवीं कपाल मोचन, गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब रोहतक, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर तथा गुरुद्वारा मंजी साहिब लाखनमाजरा (रोहतक) में बड़े स्तर पर समागम करवाए गए। इन समागमों में पंथ के प्रसिद्ध रागी, ढाडी जत्थों के साथ-साथ कविशरी जत्थों ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा।
कार्यकारिणी समिति मैंबर विनर सिंह ने बताया कि एचएसजीएमसी द्वारा सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी, माता गुजर कौर जी की अद्वितीय शहादत को समर्पित महान धार्मिक समागम सफर-ए-शहादत करवाया जा रहा है। इसके तहत 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान में समागम करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं निम साहिब कैथल, 19 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र, 20 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी माडल टाऊन पानीपत, 21 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं सिरसा, 22 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं हनुमान गेट जगाधरी, 23 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब पातशाही नौंवी तरावड़ी और 24 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब पातशाही आठवी पंजोखरा साहिब अंबाला में समागम करवाए जाएंगें, जिनमें पंथ के महान रागी,ढाडी व कविशरी जत्थें संगत को गुरु इतिहास से जोडेंगे। लोकल मेंबर टीपी सिंह ने आए हुए मेहमानों को सिरोपा व किरपान देकर सम्मानित किया तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का धन्यवाद तथा आई हुई संगत का धन्यवाद किया