logo

जीवन में पढ़ाई के लिए खेलों को खेलना कभी मत छोडऩा: अंजलि श्रोत्रिय (आईएएस)

जीवन में पढ़ाई के लिए खेलों को खेलना कभी मत छोडऩा: अंजलि श्रोत्रिय (आईएएस)
लक्ष्य को ध्यान में रखकर समय का सही सदुपयोग करे विद्यार्थी
महेश कौशिक संवाददाता (रोहतक)
हर इंसान अपनी योग्यता का सही उपयोग तभी कर सकता है जब वो अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर समयानुसार कार्य करता है। विद्यार्थी जीवन में सुख सुविधाओं को त्याग करके अपनी मेहनत के बल पर ही लक्ष्य को पाया जा सकता है। यह बात रोहतक की सह उपायुक्त अंजलि श्रोत्रिय ने सांपला खंड के गांव भैसरू कलां के शहीद अश्विनी कुमार राजकीय विद्यालय की छात्राओं से रूबरू होते हुए कही। उन्होंनें बताया कि एक छात्र साधारण परिवेश से निकलकर भी देश के उत्कृष्ट पद अपने परिश्रम से पहुंच सकता है। अपनी अद्वितीय पहचान बना कर दूसरों के लिये उदाहरण पेश कर सकता है। छात्राओं को अपने अनुभव के बारे में बताते हुए आईएएस अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि छात्र का अनुशासन और शिक्षा के लिए समर्पण ही उनकी सफलता के मुख्य सुत्रधार बनेगा। छात्राओं ने आईएएस से पढ़ाई के बारे में कई सवाल पुछे । छात्राओं द्वारा कि आइएएस बनने का मूल मंत्र क्या है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखते हुए प्रयास करना होगा। इससे एक न एक दिन सफलता जरूरी मिलेगी। असफलताओं व बाधाओं से हार नहीं मानना चाहिए। उन्होंनें कहा कि जीवन में हमेशा कुछ नया और अलग करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों ने जब उनसे पुछा कि वो आईएएस क्यों बनी तो आईएएस ने इस पर जवाब दिया कि देश का एक वर्ग ऐसा है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसे लोगों की सेवा करने के लिए ही मैंने आइएएस बनने की राह चुनी। बच्चों ने इंजीनियरिग व मेडिकल के क्षेत्र में जाने को लेकर सवाल दागे। उन्होंने कहा व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में रहकर समाज की सेवा कर सकता है। इसके लिए अपने काम के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंनें कहा कि पढ़ाई के साथ जीवन में आप खेल खेलना मत छोडऩा। इस अवसर पर उन्होंनें स्कूल की लैब में सभी परमवीर चक्र विजेताओं के लगे फोटो व उनकी जीवनी के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुदेश, पूर्व सरपंच सुशील कौशिक, उपमंडल अधिकारी तेजसिंह, सरंपच सुनीता देवी, रिषी राम पहलवान , सतबीर सैनी, राजसिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

7
164 views