नगर विकास मंच ने किया नगर का भ्रमण
मंच के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 13/12/23 बुधवार को 👉नगर हलचल - बात संवाद" कार्यक्रम में आजाद नगर वार्ड के लोगो के बीच में जाना हुआ ।। नगर विकास मंच के अध्यक्ष प्रशांत जयसवाल जी, प्रिंसू वैश्य जी ,संदीप वैश्य जी, रिंकू जायसवाल जी, रमजान अली मेरे साथ वार्ड की _ राजकुमारी पत्नी राम आधार , सुरजवती पत्नी रामपाल, रूमा पत्नी रामनाथ, श्री देवी पत्नी शिवकुमार गुप्ता, कुसुमा पत्नी सत्यनारायण, सत्रोहन मिस्त्री , सूरज , पचई, श्यामलाल आदि के घर जाना हुआ उनसे बात संवाद हुआ एवं वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर बात हुई _ जिनमे वार्ड की खस्ताहाल सड़के , जलनिकासी, प्रकाश की समस्या सबसे बड़ी है लोगो की समस्याओं को लेकर मंच संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में कर निस्तारण कराएगा ।।