logo

नेपाल (काठमांडू) से इंटरनेशनल टारगेट बॉल एसोसिएशन में डबल गोल्ड मेडल जीतकर आई पूरी टीम से मुस्तफाबाद की सरजमीं पे / दिल्ली और देश का नाम रोशन करने वाली प्यारी बिटिया महक सैफी

यह महक है,
अपनी मेहनत और जज़्बे से पूरी दुनिया के सामने अपने माँ-बाप, मुस्तफाबाद, दिल्ली और देश का नाम रोशन किया है।

मुस्तफ़ाबाद विधानसभा Babu Saifi भाई की महक सैफ़ी की पूरी टीम ने नेपाल में आयोजित टारगेटबॉल चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतकर देश और दुनिया में अपने क्षैत्र का मान बढ़ाया है।

मेरे परिवार की तरफ़ से अपनी गोल्ड मेडलिस्ट को मुबारकबाद और और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ।

हमारी दुवायें हमेशा देश का नाम रोशन करती रहो।

146
16342 views