
हर्षोल्लास के साथ हुआ खेलो का महासंगम का आयोजन
आगरा: आगरा वनस्थली विद्यालय झरना नाला आगरा में खेल महोत्सव प्रतिस्पर्धा का दूसरा दिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें कक्षा III से V तक के विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा रही। बच्चों ने टग आफ वार, लेमन रेस,कपल रेस, सैक रेस आदि में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही आकर्षित ढंग से रंगारंग प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि (समाज सेविका) श्रीमती कुंदनिका शर्मा जी श्रीमती कुमकुम उपाध्याय जी विद्यालय अध्यक्ष श्री वी. के. मित्तल विद्यालय निर्देशक श्री मनीष कुमार मित्तल, विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान, विद्यालय निर्देशिका डा. स्वाति चंद्रा मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व फीता काटकर की ।कार्यक्रम में आगरा वनस्थली विद्यालय के साथ-साथ किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, डॉली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, ए. वी. एम. डी. इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने शिरकत दी। मुख्य अतिथि (समाजसेविका ) श्रीमती कुंदीनिका शर्मा द्वारा बताया गया कि इस तरह के खेल प्रतिस्पर्धा से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा विद्यार्थियों में कार्य कौशल क्षमता भी बढ़ती है ।
विद्यालय अध्यक्ष श्री वी. के. मित्तल के द्वारा बताया गया कि आजकल बच्चे अपना ज्यादातर समय अपने मोबाइल के साथ बिताना अधिक पसंद करते हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है लेकिन यदि वह इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं तो उन्हें अनेकों फायदे होते हैं ।
विद्यालय निदेशक श्री मनीष कुमार मित्तल द्वारा बताया गया कि विद्यालय प्रतिवर्ष इस प्रकार के खेल महोत्सव का आयोजन करता रहता है। जिससे बच्चों में प्रतियोगिता व जीत की भावना जागृत होती है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में डॉली' ज पब्लिक इंटर कॉलेज ने अपनी अहम भूमिका निभाई जीतने वाले सभी विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर, व कांस्य के मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय कोऑर्डिनेटर कपीश कुमार सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं रोहित गोयल, भारती, लक्ष्मी, वंदना, भावना गुप्ता, संध्या अग्रवाल, अमित, कुमकुम, यशोदा, साक्षी, गीता, यतेंद्र, पूर्णिमा, कल्पना, शिवानी, मनाली ,मोनिका, दिव्यांशी, भारती, वंदना, डीके ,शाहरुख, आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।