
टायर पंचर की दुकान पर एयर टैंक फटा:हादसे के समय टायर रिपेयर कर रहा था मिस्त्री, पास खड़े दिल्ली के युवक की मौत
मुरादाबाद में टायर पंचर की दुकान पर एयर टैंक फटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय टायर पंचर की दुकान पर मिस्त्री एक टायर को रिपेयर कर रहा था। उसने टायर में हवा भरनी शुरू की इसी दौरान दुकान पर रखा एयर टैंक फट गया।
हादसे के समय दिल्ली का एक युवक दुकान पर मौजूद था। टैंक फटने से वो उसकी चपेट में आया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अगवानपुर पेपर मिल चौराहे की है। शनिवार को यहांटायर पंचर की दुकान पर हवा भरते समय हवा की टंकी अचानक तेज ब्लास्ट के साथ फट गई। हादसे के समय दुकान पर मौजूद तीन युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में मरने वाला अमानुद्दीन दिल्ली का रहने वाला है। वह किसी काम से मुरादाबाद आया था। हादसे के वक्त वो टायर-पंचर की दुकान के पास खड़ा था।
इसी दौरान हादसा हुआ और टंकी के मलबे ने उसके शरीर को छलनी कर दिया। हादसे में दुकानदार बाबूराम और अंकुश भी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है, जबकि मृतक अमानुद्दीन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।