
रोडवेज रिटायरमेंट एसोसिएशन एटक संभागीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित
रोडवेज रिटायरमेंट एसोसिएशन एटक संभागीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा का संभागीय अध्यक्ष पद पर मनोनयन होने पर सम्मान समारोह विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा श्री ब्राह्मण सभा पूर्व अध्यक्ष कौशलेष शर्मा के नेतृत्व में न्यू आदर्श नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीकांत शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद रेणु गौरावर, गिरधारी लाल शर्मा, राजेंद्र सोलंकी और राधेश्याम थे।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा को माल्यार्पण दुपट्टा पगड़ी बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। सम्मान में सहभागिता करने वालो में रिटायरमेंट एसोसिएशन एटक के पदाधिकारी, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र अनुरागी, विप्र फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष नेमीचन्द मुद्ग़ल, फ्यूचर पॉइन्ट निर्देशक शिक्षाविद पवन पाराशर, जयशकर टाईगर क्लब के पीयूष जयशकर टाईगर, साहित्य जगत से राजेंद्र अनुरागी व् गिरीश चौधरी आदि रहे।
इसी कड़ी में स्वागत,अभिनन्दन क्रार्यक्रम में कविता पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत दिनेश शर्मा ने माला, पटका पहनकर किया। इस अवसर पर भरत सिंह, कृष्ण गोपाल शर्मा, आनंद बिहारी, सुमिरन सिंह, करतार सिंह, मुन्ना लाल शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा, नेतराम चौधरी, राजेंद्र दंडोतिया, बृजकिशोर मुद्गल, पुष्पेन्द्र लवानिया, अजीत लवानिया, राजेंद्र भारद्वाज, मनमोहन भारद्वाज, केदारनाथ पाराशर, गिराधारीलाल, विष्णु शर्मा, मदनगोपाल शर्मा, वैध गिरीश शर्मा, लालचंद शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, रिटयर्ड थानेदार प्रभुदयाल कटारा, देवकीनन्दन शर्मा, राजेश भारद्वाज, राजेंद्र अनुरागी, धुपेन्द्र शर्मा,राजेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।