राम राज्य युवा यात्रा का तमिलनाडु के मदुरै तथा तिरची में भव्य स्वागत: सोमवार को मैसूर में आगमन होगा
श्रीलंका से प्रारंभ हुई राम राज्य युवा यात्रा युवा पत्रकार प्रदोष सुरेश चौहानके के नेतृत्व में अग्रसर। दर्शनार्थियों में भयंकर जोश। ज्ञात हो प्रदेश प्रसिद्ध राष्ट्रीय टीवी चैनल सुदर्शन के श्री सुरेश चौहानके के पुत्र और पत्रकार हैं। यात्रा राम भ्रमण के सभी स्थलों पर पहुंच कर आयुध्या में सम्पन्न होगी।