logo

आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रिपोर्टर महेश दास ने सरकारी आवास पर घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर जयनगर प्रखंड के बीडीओ साहब से किया शिकायत। जल्द जांच की भरोसा।

आज 18/12/2023 को झारखण्ड कोडरमा जिला के जयनगर प्रखंड के रूपाईडीह में, सरकार आपके द्वार, में स्थानीय रिपोर्टर महेश दास ने किया बीडीओ साहब से शिकायत। की जो सच में गरीब हैं उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि एक सरकारी आवास पर तीस चालीस हजार रुपए घुस मांगा जा रहा है। और जो दे रहा है, उसे एक हीं व्यक्ति को तीन तीन सरकारी आवास वा अन्य योजना का लाभ मिल रहा है। इस शिकायत सुनने के बाद बीडीओ गौतम कुमार द्वारा असवाशन मिला है की जल्द हीं गरीबी रेखा के लोग को चिन्हित कर योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा।

129
5316 views