बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कर रहे कारोबार
वहीं, सुबह 10 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स 96.86 अंक (0.14%) के नुकसान के साथ 71,386.89 पर और निफ्टी 17.30 अंक (0.081%) की गिरावट के साथ 21,439.35 पर कारोबरा कर रहा था.
इन शेयरों में दिखी तेज हलचल
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. जबकि सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे.
पिछले सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,658.15 अंक या 2.37 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 71,483.75 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान यह 1,091.56 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 71,605.76 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है.