logo

खैरथल में रेलवे क्रांसिग न.93 पर ओवरब्रिज की मांग बाजार में लगता है जाम

खैरथल शहर के लोगो को आवागमन में बड़ी बाधा का सामना करना पड़ता है खैरथल दिल्ली -जयपुर मैन लाइन पर रेलवे स्टेशन है जिसके एक ओर ही रेलवे फाटक है जो मुख्य बाजार मे स्थित है रेलवे का बिजी रूट होने के कारण ये फाटक अक्सर बंद रहता है बाजार में लम्बी लम्बी वाह नो की लाईन लग जाती है जब फाटक खुलता है हालत बुरे हो जाते है वाहन चलते नही रैगते नजर आते है लोगो की पुरानी मांग है इस रेलवे क्रांसिग पर ओवरब्रिज बनाया जाए.

95
11372 views