logo

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की राह देख रही लाखों आंखें

उत्तर प्रदेश में बन रही नई शिक्षा सेवा चयन आयोग जिससे उत्तर प्रदेश की होने वाली समस्त बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्तियां करवाई जानी है बहुत ही धीमी रफ्तार में अभी सदस्य की चयन प्रक्रिया ही नहीं हो पाई
पूर्व में विज्ञप्ति टीजीटी पीजीटी की भर्तियां भी इसी के सहारे हैं फॉर्म भरे हुए 1 साल से अधिक हो गए प्रतियोगी छात्रों में इसको लेकर हर रोज एक नई कहानी लिखी जा रही है चयन आयोग के बारे में उधर बेसिक शिक्षा विभाग के भर्ती की आस लगाए बैठे छात्र भी निराशा ही नजर आ रहे हैं

115
5414 views