logo

आक्रोशित भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन।

अमरोहा जिले के तहसील हसनपुर में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील हसनपुर क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में रामलीला ग्राउंड पर अवैध कब्जा किए जाने के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी हसनपुर कार्यालय पर पहुंचे लेकिन एक दिन पहले एल आई यू के माध्यम से सूचना देने के बाद भी अधिकारियों के न मिलने से भड़क गए व ठीक 1 बजे धरने पर बैठ गए व 3 बजे तहसीलदार हसनपुर के आने पर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि तहसील हसनपुर क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में रामलीला मैदान में पिछले 80 वर्षों से प्रत्येक वर्ष रामलीला मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामों के श्रद्धालु मेला देखने आते हैं। उक्त मेला स्थल की भूमि पर कुछ भूमाफिया लोगो द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों से सांठगांठ कर अभिलेखों में हेराफेरी कर अवैध कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश है ।भारतीय किसान संघ इन भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का विरोध कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग करता है साथ ही सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग करता है जिससे पीड़ित किसानों के थियाबंदी, फोती, आदि कार्य समय पर संपन्न हो जाए।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चो नरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री महिपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष यशवीर सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष विनय शर्मा, ब्लाक मंत्री ओमवीर सिंह, बनारसी, सर्वेश, गंगाराम, तेजपाल, मनवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

31
6831 views