logo

मंदसौर में त्योहारों के दौरान प्रतिबंधित रहेंगे सार्वजनिक आयोजन


मंदसौर। 'जिले में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे, किसी भी प्रकार के जुलूस, झांकी इत्यादि नहीं निकाले जा सकेंगे। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन कराया जाएगा।'  यह जानकारी सोमवार की शाम संपन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा दी गयी। 

बैठक में बताया गया कि, 'कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जाना आवश्यक है, इसलिए जनहित में शासन के निर्देश अनुसार त्योहारों के अवसर पर भीड़ एकत्र करने वाले आयोजन नहीं किए जा सकेंगे।' कलेक्टर  मनोज पुष्प ने कहा कि, 'गणेश उत्सव एवं मोहर्रम तथा अन्य त्योहार के दौरान आयोजन मात्र व्यक्ति के घर में ही होंगे, सार्वजनिक स्थानों पर कोई किसी प्रकार की स्थापना नहीं होगी।'  

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत चौधरी ने कहा कि, 'घरों में पूजा, उपासना के दौरान साउंड सिस्टम इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।' कलेक्टर मनोज पुष्प ने शांति समिति सदस्यों से आग्रह किया कि, 'त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ नहीं रहे, लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें, प्रोटोकॉल का पालन करें।'

उन्होंने कहा कि, 'इस संबंध में अपने व्यक्तिगत स्तर पर वीडियो मैसेज बनाकर सोशल मीडिया पर जारी करें जिसमें लोगों के लिए समझाईश हो। बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों द्वारा प्रशासन द्वारा कही गई बातों पर अपनी सहमति दी गयी।'

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत चौधरी, अपर कलेक्टर श्री कोचले, एएसपी  मनोकामना प्रसाद, सीएसपी, पुलिस अधिकारी, जिला अधिकारी, समाचार पत्रों के प्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्यगण व काजी  जनाब आसिफ उल्लाह एवं पत्रकार उपस्थित थे।

144
16442 views