logo

विद्या भारती में मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

सीकर। विद्या भारती संस्थान, सीकर द्वारा संचालित तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल (सीबीएसई), विद्या भारती सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं सिविल लाइंस स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल (आरबीएसई) में संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने झण्डारोहण कर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सम्बोधित किया।

इस अवसर पर डॉ. चिराना ने कहा कि कोविड-19 के चलते कार्यक्रमों का दायरा सीमित हो गया है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर प्रत्येक देशवासी के मन में अपने देश एवं मातृभूमि के प्रति एक उमंग की भावना सदैव संचरण करती आई है और करती रहेगी। डॉ. चिराना ने शिक्षक एवं कर्मचारी वर्ग को इस महामारी में छात्रवर्ग के सामने आ रही अध्ययन की समस्या को ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से दूर करने के हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। 

270
15095 views