logo

अविभाजित सरगुजा के जिलापंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप जी का निधन

राज्यसभा सांसद स्व. शिव प्रताप सिंह के पुत्र भारतीय  जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वर्तमान मे जिला पंचायत सदस्य, अविभाजित सरगुजा के जिलापंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह जी का निधन 17 अगस्त के सुबह 10 बजे हुआ,  विजय जी भारतीय जनता पार्टी सुरजपुर के कद्दवर नेता थे वे 2019 के विधान सभा के प्रेमनगर क्षेत्र से प्रत्याशी थे।  इससे पहले उनका राजनीति भविष्य बहुत ही सुनहरा रहा अविभाजित सरगुजा के जिलापंचायत अध्यक्ष रहे उन्होने राजनीति के क्षेत्र में  विरोधियों को अपना लोहा मनवाने मे मजबुर कर दिया था,  कम समय मे उन्होने उंचाईयों को छुआ,  वे 45 वर्ष के थे मिलनसार और भावी नेता रहे हैं। और अपने राजनिती सफर में जिला पंचायत का चुनाव कभी नही हारे थे। वे हमेशा गरिबों की सेवा के लिए हमेशा त्तपर रहते थे ।चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहता था लोगों के बिच मे हमेशा रहते थे वे अपने पिछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ कर चले गये ।

236
15158 views