logo

कोरोना का कहरः वर्धा में मिले 32 नए मरीज

वर्धा। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। वर्धा जिले में मंगलवार को 32 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 17 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

नई आई रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिले में 32 नए मरीजों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 455 हो गई है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल कोरोना मरीजों में से अबतक 337 मरीजों ने कोरोना को मात भी दे दी है। 

चिकित्सक का कहना है कि अब जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 117 है। अब तक 10 कोरोना से दो की मौत हो चुकी है।

 मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमितों में से हिंगनघाट के संत ज्ञानेश्वर वार्ड में तीन, वर्धा के फुल फैइल में वार्ड 1 में एक, दयाल नगर में एक, सेवाग्राम बिरला में दो, सावंगी मेघे में एक, महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन वर्धा में एक मंगलवाड़ी कृष्ण साईं नगर में 6, आदमी के वली साहेब वार्ड में तीन, साईं नगर में एक, रसूलाबाद में एक, सेलू तहसील के सिंधी रेलवे में एक, हम्दापुर में एक, सेलू में एक, समुद्रपुर के पाड़ा में एक, देवली तहसील के कुल गांव में एक, गंगा तहसील के जाम में चार कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं।

145
31965 views