logo

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बारिश के पानी में बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला

मथुरा। नये बस स्टैंड के निकट स्थित रेलवे पुल के नीचे मंगलवार की रात्रि बारिश के कारण यात्रियों से भरी हुई बस पानी में बंद हो गयी। उक्त बस में लगभग 15-20 यात्रियों के फंसे होने की होने की सूचना अग्निशमन विभाग जनपद मथुरा को प्राप्त हुई। इस पर चीफ फायर ऑफीसर, मथुरा प्रमोद शर्मा के दिशा-निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी जान कि परवाह न करके बस में फंसे सभी यात्रियों एवं अन्य फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला।

फायर ब्रिगेड कर्मियों के इस कार्य की प्रशंसा वहां उपस्थित आम जनमानस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा की गयी है। रेस्क्यू के दौरान लीडिंग फायरमैन दुर्गा प्रसाद, चालक लोचन सिंह, अजय प्रताप, फायरमैन लाला राम, हरिशंकर गौतम, विक्रम सिहं एवं बलबीर सिंह ने काफी सराहनीय कार्य किया।

144
14845 views