किसान सहकारी समिति लालगंज मिर्जापुर में खाद की कमी से किसान परेशान
मिर्जापुर। जिले के लालगंज किसान सहकारी समितियों में खाद की कमी हो रही है, जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ रही है। पिछले दो दिन से सहकारी समितियों पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो रही हैं।
बारिश होने के बाद सभी किसान यूरिया खाद के लिए सहकारी समितियों का चक्कर काटने को विवश हैं। किसानों ने सहकारी समिति में यूरिया खाद की शीघ्र उपलब्धता कराने की मांग की है, ताकि वे अपनी फसलों में समय से यूरिया खाद का इस्तेमाल कर सकें।