logo

2020 स्वच्छ सर्वेक्षण पर प्रदेश में दो नंबर पर रहा बुरहानपुर

सन 2020 स्वच्छ सर्वेक्षण पर जहां प्रदेश में एक नंबर पर इंदौर रहा फिर बुरहानपुर दो नंबर पर रहा एवं देश में 14वें स्थान पर रहा बुरहानपु , पुर्व बुरहानपुर महापौर श्री अनिल भाऊ भोसले ने कहा जहां प्रदेश में दूसरे नंबर पर स्थान मिला ब्रानपुर को तुम्हें पूरा जिला वासियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने बरहमपुर को स्वच्छ रखा एवं स्वच्छता रखने में मेरे कदम से कदम मिलाकर चले मैं आशा करता हूं हमारा बुरहानपुर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में नंबर वन बने

146
14713 views