logo

पटरी दुकानदारों ने किया नगर पंचायत इल्तिफातगंज का घेराव

इलि्तफातगंज संवाददाता 
तारिक मुस्तफा।

पटरी दुकानदारों  ने शुकवार को नगर पंचायत इलि्तफातगंज का घेराव किया। दुकानदारों ने चेयरमैन तथा ईओ के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदारों ने नगर पंचायत पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नगर पंचायत जबरदस्ती उनकी दुकानें हटवा रहा है। उनकी रोजी-रोटी संकट में पड़ गई है।

नगर पंचायत ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है। इस अभियान की काफी तारीफ हो रही है। क्योंकि इसकी वजह से भीषण जाम लगता है। पटरी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में स्थापित किया जा रहा है लेकिन दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं है। वह शहर के व्यस्त इलाकों में ही दुकानें चलाना चाहते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था चौपट हो रहा है। नगर पंचायत के अभियान शुरू करने के बाद अब पटरी दुकानदार लामबंद हो गए हैं। शुकवार को बड़ी संख्या में दुकानदार नगर नगर पंचायत कायालय पहुंच गए। नारेबाजी व हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दुकानदारों को कार्यालय के बाहर रोक दिया।

 इलि्तफातगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष हाजी अकील अहमद की अध्यक्षता में नेता व व्यापारी अजय मोदी, सभासद अबरार व मो असलम व अन्य जिम्मेदारों की शुकवार को नगर पंचायत आफिस में ईओ व अध्यक्ष के साथ वार्ता हुई। 
जिस से यह नतीजा निकला कि वह पहले की तरह दुकानें लगेंगी। तब जाके दुकानदार वापस लौटे।

151
16863 views