logo

वांछित/वारंटी व शांति भंग में 23 को जेल भेजा

बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले अभियुक्तों गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत उसहैत पुलिस ने 10 नफर अभियुक्तों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोगों में हरीराम पुत्र कल्याण शाक्य निवासी ग्राम गढ़िया चौरा थाना उसहैत बदायूं,  सेवाराम, पप्पू पुत्र गण बनवारी निवासी गण नरपत नगला थाना उसहैत बदायूं, असलम, राजू पुत्रगण लड्डन निवासीगण वार्ड नं० 9 कस्बा थाना उसहैत बदायूं, जुबेर पुत्र सगीर अहमद निवासी वार्ड नं० 11 कस्बा व थाना उसहैत बदायूं, रामफल पुत्र श्यामलाल, वर्ष पुत्र रामपाल, मुकेश पुत्र वीरेंद्र (सम्बन्धित एनसीआर 135 /20 धारा 323/ 504 आईपीसी) निवासी गण हरेडी थाना उसहैत बदायूं, नरेश यादव पुत्र हरिराम निवासी ग्राम बल्ले नगला थाना उसहैत बदायूं शामिल हैं। इन सभी को शांति भंग होने की आशंका के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी  में गिरफ्तार किया गया।

उधर, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सर्वेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम उरैना थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को शांति भंग होने की आशंका के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी  में गिरफ्तार किया गया । 
थाना उघैती  पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें  उमाशंकर उर्फ भव्बरी पुत्र सोनपाल शर्मा, संजीव पुत्र वीरपाल सिंह, श्रीओम पुत्र राजवीर सिंह निवासी गण ग्राम ऐपुरा थाना उघैती, गोकिल पुत्र बाबू शर्मा, निवासी ग्राम सलामतपुर भूड़ थाना उघैती जनपद बदायूं को भिन्न- भिन्न प्रकरण में शांति भंग होने की आशंका के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी  में गिरफ्तार किया गया ।
थाना उसहैत पुलिस द्वारा 01 नफर  मु०अ०सं०137/2020 धारा 363 भादवि के वांछित अभियुक्त नीटू उर्फ अवनीश पुत्र मनोहर निवासी ग्राम भटौली थाना दातागंज जनपद बदायूं हाल पता ग्राम भुंडी थाना उसहैत बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
थाना बिसौली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 222 / 2020 धारा 354/452/323 में वांछित चल रहे 1 अभियुक्त शेर सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम मोहम्मदपुर मई थाना बिसौली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । 
थाना बिल्सी  पुलिस द्वारा 06 नफर व्यक्ति  1- सोनू पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम अंबियापुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं। 2- शाहिर पुत्र बशीर खान निवासी मोहल्ला गौसिया कस्बा व थाना आंवला जनपद बरेली।  3-सलमान वजीर खान निवासी मोहल्ला गौसिया कस्बा व थाना आवला जनपद बरेली ।  4- रिजवान जहीर खान निवासी मोहल्ला गौसिया कस्बा व थाना आंवला जनपद बरेली । 5- बशीर खान निवासी मोहल्ला गौसिया कस्बा थाना आवँला जनपद  बरेली । 6-इकरार पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम खैरी थाना बिल्सी जनपद बदायूं को शांति भंग होने की आशंका के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी  में गिरफ्तार किया गया, तथा उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों को  मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

144
14886 views