logo

चालक समेत मैजिक ऑटो नदी में बहा

रायसेन (मध्यप्रदेश)। रायसेन में भारी बारिश के चलते तहसील गैरतगंज के ग्राम भानपुर गढ़ी स्थित परासिया नदी के तेज बहाव एवं रपटे पर पानी आ जाने के कारण नदी पार करने के प्रयास में एक ऑटो चालक सहित पानी मे बह गया। ऑटो पर सवार अन्य व्यक्ति सुरक्षित बच गए।

तेज़ बारिश होने से नदी उफ़ान पर थी, इस बीच ऑटो चालक ने पानी में ऑटो डाल दिया। एसडीएम प्रियंका मिमरोट एवं थाना प्रभारी डीडी आज़ाद पुलिस अमले के मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पानी में बहे व्यक्ति की तलाश कर रही है।


144
32477 views