logo

शब्बन चुने गये जामा मस्जिद क़स्बा बम्होरी के सदर



बम्होरी- आज कस्वा बम्होरी में  जामा मस्जिद में सदर के लिए मशवरा हुआ जिसकी सदारत मौलाना मोहम्मद अकरम साहब ने की  जिसमें मौजूद सभी लोगो ने  अपनी अपनी राय रखते हुए  शब्बन भाई को सभी की सहमति से चुना गया साथ मे नाजिर अहमद को सेक्रेटरी एवं हाजी जावेद भाई को खजांची  चुना गया चुने गए   सदर ने  अपनी बात में कहा कि सभी की मदद से ही हर काम पूरा हो सकता आप सभी मेरा मदद ओर इस्लाह करे में भी अपना ज्यादा से ज्यादा बक्त कौम की खिदमत में देता रहूगा।

220
15092 views