जिले में कोरोना विस्फोट, 13 नए पॉजिटिव मिले
राजसमन्द (राजस्थान)। जिले में 13 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सभी को स्वास्थ्य विभाग क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रहा है। सोमवार की सुबह आयी रिपोर्टमें कोरोना का 13 नए पॉजिटिव मरीज सामनेआए। इनमें रेलमंगरा दरीबा से 6 केस, सकरवास से एक, जे.के.कॉलोनी राजसमन्द से 27 वर्षीय युवक, लेहुवा पटेल धर्मशाला नाथद्वारा से 35 वर्षीय युवक, देवगढ़ से 20 एवं 24 वर्षीय युवक, केलवाड़ा मजेरा से 38 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल संक्रमितों का आँकड़ा 1080 पहुंच गया है।