logo

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डीसी जिशान कमर ने जागरूकता रथ को किया रवाना

लातेहार। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया। जागरूकता रथ को उपायुक्त जिशान कमर एवं उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने हरी  झंडी दिखा कर रवाना किया।

जागरूकता रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि, 'नशा मुक्ति के लिए जागरूकता जरूरी है।' उन्होंने कहा कि, 'जागरूकता रथ का उदेश्य जन-जन तक नशा से होने वाले हानि  के बारें में बताना एवं नशा मुक्ति का संदेश देना है।' उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि, नशा सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति को ही नुकसान नहीं करता बल्कि यह परिवार एवं समाज के लिए भी नुकसानदेह है।' उपायुक्त श्री कमर ने जिलेवासियों से नशा मुक्त जिला बनाने की अपील की है एवं खुद नशा नहीं करने एवं अपने संपर्क के व्यक्तियों को भी नशा से होने वाले हानि  को बता कर नशा नहीं करने देने की बात कही है।

उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा ने भी नशा से होने वाले हानि  के बारें में बताया एव नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग की अपील की। मौके पर सीएस डा संतोष श्रीवास्तव,विनोद कुमार,विकास कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

150
14765 views