logo

अनलॉक-3 में दिया गया सार्वजनिक परिवहन चलाने का आदेश

सहरसा(पटना)। बिहार परिवहन विभाग ने सोमवार की शाम को नया आदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने सभी वाहन मालिकों को परिवहन सेवा जारी करने का निर्देश दिया गया है। आदेश के मुताबिक, 'एक-यात्री-एक-सीट के सिद्धांत अनुसार परिवहन सेवा शुरू करनी है, यह सेवा कंटेंनमेंट क्षेत्र को छोड़ कर शेष क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा।'
 
यह सेवा आज यानी मंगलवार से शुरू करने का आदेश दिया गया है। परिवहन विभाग ने यह पत्र कल ही शाम में जारी किया है। साथ में यह भी निर्देश दिया गया है कि वाहन के कंडक्टर और ड्राइवर पूरी तरह साफ कपड़ा और साफ मास्क पहनना भी सुनिश्चित करें।

149
26007 views