
मिग्फ्रे मदर श्रीमती मीरा मित्तल की सातवीं पुण्यतिथि पर किया प्रसाद वितरण।
मिग्फ्रे मदर श्रीमती मीरा मित्तल की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने मिलकर रामलाल वृद्ध आश्रम कैलाश मंदिर सिकंदरा आगरा में प्रसाद वितरण की सेवा की।श्री वी के मित्तल मिग्फ्रे अध्यक्ष, श्री मनीष कुमार मित्तल मिग्फ्रे डायरेक्ट ,श्रीमती रीना जलन मिग्फ्रे को डायरेक्ट ,श्रीमती स्वाति चंद्रा (ए वी पी वी प्रिंसिपल) श्री राकेश अग्रवाल सभी ने माता पिता की तस्वीर के समक्ष दिया जलाकर व शांति पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।सभी ने दिल से सभी आश्रित वृद्धो को भोजन वितरित किया व अल्पाहार दिया ।वृद्ध आश्रम में आश्रित वृद्धो के चेहरे की खुशी देखकर मन प्रसन्नित हो गया ।उन्होंने सभी को दिल से आशीर्वाद दिया ।वृद्धो की चेहरे की चमक देखने बनती थी।
इस निर्मल और पावन समय पर वी के मित्तल (मिग्फ्रे अध्यक्ष) मनीष कुमार मित्तल मेक फ्री डायरेक्ट रीना जालान (मिग्फ्रे सह अध्यक्ष) डॉक्टर स्वाति चंद्रा (विद्यालय प्रधानाचार्य) श्रीमती नूपुर सिंगल (मिग्फ्रे कॉर्डिनेटर) श्रीमती सुनैना नाथ (विधालय प्रधानाचार्य) समस्त शिक्षक गण राजीव सर,शुभम, दीक्षा, श्रीमती ममता, सीमा, नम्रता, प्रिया शर्मा, प्रिया अग्रवाल, निशी,वर्षा, साधना, प्रिया, खुशबू, कुमकुम, यशोदा, साक्षी, गौरी, सोनिया, दिक्षा आदि ने दिल से श्रद्धा पूर्वक सहयोग किया।