
नीमकाथाना श्रीराम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति,
22 दिसंबर को भव्य अक्षत कलश यात्रा,
राम दरबार की जीवंत झांकियों समेत कई आकर्षण,
संवाददाता-सुनीता शर्मा नीमकाथाना
नीमकाथाना में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में पूर्व तैयारियां जोरो से चल रही है।
श्रीराम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति के प्रचार प्रमुख नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की नीमकाथाना नगर में पूजित अक्षत आने के उपलक्ष में भव्य अक्षत कलश यात्रा 22 दिसंबर को दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी, अक्षत कलश यात्रा श्रीश्याम मंदिर नीमकाथाना पर पूजित अक्षत का पूजन करने के बाद सुभाष मंडी, सब्जी मंडी, रामलीला मैदान चौराहा, कपिल मंडी, खेतड़ी मोड़ से भूदोली रोड होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंचेगी, श्रीराम मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
अक्षत कलश यात्रा में श्री रामलीला कमेटी की तरफ से प्रभु श्रीराम दरबार की जीवंत झांकी भी निकाली जाएगी, यात्रा में रामधुनि के साथ साथ शंख और घड़ियाल भी बजाए जायेंगे।
भव्य अक्षत कलश यात्रा के लिए श्रीराम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति नीमकाथाना ने विभिन्न जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंप दी है, रामलीला मैदान चौराहा भी सजाया गया है।
कोटडा और महावा श्रीराम जन्मभूमि आनंदोत्सव समितियों का गठन भी कर दिया गया है। महावा में हुई समिति की बैठक प्रचार प्रमुख नरेंद्र सिंह शेखावत और अजीत सिंह शेखावत ने ली, बैठक में विक्रम सिंह तंवर को महावा का संयोजक बनाया गया है वहीं कोटडा की समिति में दीपक सिंह को संयोजक बनाया गया है।