logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चतरा आगमन को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चतरा आगमन को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा,

अधिकारियों को ससमय तैयारी पूर्ण करने का दिया निर्देश

अजित यादव चतरा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम हेतु 26 दिसम्बर 2023 को चतरा जिले के सिमरिया प्रखण्ड अंतर्गत कर्बला मैदान में आगमन निर्धारित है। इसे लेकर उपायुक्त अबु इमरान सिमरिया प्रखण्ड के कर्बला मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंच विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया। वहीं उक्त मौके पर हैलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा ससमय सभी प्रकार की तैयारी को पूर्ण कर लिया जाय।

121
7661 views