logo

कटघोरा शहर में आज साँई बाबा की पालकी यात्रा बड़े धूमधाम से निकल गई

छत्तीसगढ़ कोरबा /कटघोरा शहर में आज साँई बाबा की पालकी यात्रा बड़े धूमधाम से निकल गई जिसमें नगर के सभी व्यक्ति सम्मिलित होकर अरहर नदी से प्रारंभ होकर तहसील भाटा साँई मंदिर तक पालकी यात्रा का समापन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर बड़ी धूमधाम से पालकी यात्रा का स्वागत किया एवं प्रसाद वितरण साँई मंदिर में मंदिर के कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी अच्छी व्यवस्था के साथ किया गया कटघोरा महामाया सेल्स के संचालक श्री मुकेश अग्रवाल जी के द्वारा एवं सहयोगी गण के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई

105
1567 views