logo

तिनसुकिया में देवसर दुर्गा माता मंगलपाठ व भजन संध्या कार्यक्रम 24 दिसंबर को।

तिनसुकिया, 22 दिसंबर। श्री देवसर दुर्गा माता परिवार तिनसुकिया द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से माता का सार्वजनिक मंगल महोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कल 17 दिसंबर को श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में एक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श के बाद सदस्यों के बीच विभागों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत 24 दिसंबर को सुबह 9.00 बजे देवी पोखरी मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा के साथ होगी, जो जीएनबी रोड से थाना रोड, एटी रोड होते हुए मानव कल्याण पूजा भवन पहुंचेगी। तत्पश्चात दोपहर 2.01 बजे से सुप्रसिद्ध मंगल पाठ वाचक श्रीरामावतार अग्रवाल (मुंबई) एवं अनिल शर्मा (कोलकाता) द्वारा मंगल पाठ वाचन होगा। रात्रि 7.31 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायक विशाल शैली (पटियाला) द्वारा अपने मीठे मीठे भजनों से माता रानी को रिझाया जाएगा। आयोजकों ने सभी नगरवासियों से कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

आशीष अग्रवाल...✍🏻

18
708 views
1 comment