राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने मनाई बीपी मंडल की जयंती
लातेहार (झारखंड)। मनिका प्रखण्ड मुख्यालय के समीप जगपति भवन में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साहू की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 102वीं जयंती मनाई।
इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने बीपी मंडल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। सांसद प्रतिनिधि श्री साहू ने कहा कि बीपी मंडल हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने कहा कि समाज और देश के विकास के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर किया।उन्होंने कहा कि बीपी मंडल के पद चिन्हों पर चलकर ही समाज और देश का कल्याण संभव है।
मौके पर जिला समन्वयक उमाशंकर गुप्ता, विजय कुमार, मुकेश कुमार, दीपक प्रसाद, संजय यादव, समौधि यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।