logo

पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजपुरोहित ने बावतरा व मोकणीखेडा में विद्यालय का किया निरीक्षण

सायला।
उपखण्ड क्षेत्र के राउमावि बावतरा एवं राउमावि मोकणीखेडा का शुक्रवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जबरसिंह राजपुरोहित ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंपालाल जीनगर से शिक्षण व्यवस्था एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर कार्य. प्रधानाचार्य जीनगर ने बताया कि राउमावि मोकणीखेडा में प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, तीन व्याख्याता यथा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं एक कनिष्ठ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत कुल सात पद रिक्त है। विद्यालय में मिड डे मिल के बना पुराना भवन अपर्याप्त है जिसे वर्तमान में नया भवन बनाने की आवश्यकता है। साथ ही 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बैठने के लिए कक्षाकक्ष कमी पर नवीन कक्ष बनाने की मांग की। विद्यालय में पेयजल व्यवस्था सुचारू होने एवं शौचालय की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान शंभूसिंह मोकणी, उतमसिंह राजपुरोहित, शिक्षक विक्रमसिंह, अर्जुनभारती, अशोक लोहार समेत कई जने मौजूद थे। इसी प्रकार राउमावि बावतरा के निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य गणेशाराम चौधरी ने बताया कि विद्यालय में पेयजल व्यवस्था पर्याप्त नही है। साथ ही विद्यालय में मंच निर्माण की धीमी गति एवं गुणवतापूर्ण कार्य नही करने पर प्रधानाचार्य चौधरी को लताड लगाई और ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए नाराजगी जताई। साथ ही आगामी गणंतत्र दिवस से पूर्व मंच निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्यालय के खेलमैदान के अन्दर से गुजर रही विधुत लाईन को सांसद कोष से डिमांड जमा कर विधुत लाईन को खेलमैदान से बाहर शिफट करने पर संतोष जताया। रमसा के अंतर्गत निर्माणाधीन भवन का कार्य पूर्ण नही होने पर जेईएन सुरेन्द्रसिंह से मोबाइल पर वार्ता कर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने की बात कही। इस दौरान पारसमल राजपुरोहित, उतमसिंह समेत कई जने मौजूद थे।

0
420 views