गाँव अकबरपुर छत्ता मथुरा मेें प्रधान निहाल सिंह जी आपने गाँव में साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और काफी गंदगी हो रही है और सरकार की ओर से पैसा आता है विकास करने के लिए तो गांव के प्रधान उसे पैसे को विकास में नहीं अर्थात अपने खर्चों में ही ले लेते हैं वहां उनकी हालत बहुत खराब हो रही है इस टाइम सरकार से अनुरोध है कि अकबरपुर जिला मथुरा के सर्विस कराया जाए