logo

उत्तर प्रदेश के कस्बा कुलपहाड़ (जिला)महोबा में श्री रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण हेतु अक्षत कलश यात्रा कुलपहाड़

कस्बा कुलपहाड़ में करोड़ों हिंदुओ की आस्था का प्रतीक श्री रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण हेतु अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसे कुलपहाड़ के गोंदी चौराहा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड मैन मार्केट होते हुए श्री रामलला मंदिर कुलपहाड़ में रखे जाएंगे
इस यात्रा में भाजपा महोबा जिला अध्यक्ष .अवधेश गुप्ता जी. कुलपहाड़ चेयरमैन वैभव अरजरिया जी. मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जी. पूर्व चेयरमैन कु.अमित प्रताप सिंह जी. एड.बृजेंद्र दुवेदी जी. आकाश मिश्रा जी. सोनू परिहार जी. सुरेश साहू जी. प्रशांत सोनी जी सहित भारी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल रहे

115
6688 views