
अटल बिहारी वाजपेई जयन्ती सुशासन दिवस के रुप में मनाएंगे भाजपाई, होंगे विविध कार्यक्रम
जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सोमवार 25 दिसम्बर 2024 को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा।सभी बूथों पर प्रातः काल अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ ही भाजपाई अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व कृतित्व और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा परिचर्चा करेंगे और सुबह 11:00 बजे रविन्द्र नगर स्थित पार्टी कार्यालय में संगोष्ठी और आयोजित किया गया है जिसे बतौर मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व विशिष्ट अतिथि के रुप में सांसद विजय कुमार दूबे जी सम्बोधित करेंगे ।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय की संगोष्ठी में पडरौना विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधि पडरौना विधानसभा में निवास करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, सांसद,विधायक,वरिष्ठ नेता, जिला, मण्डल, मोर्चा, विभाग और प्रकोष्ठ के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी/अध्यक्ष तथा संयोजक अपने अपने बूथ पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद सुबह 11: 00 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचकर सुशासन दिवस संगोष्ठी को सफल बनाने में अपनी सहभाग करेंगे।