logo

लातेहार में मुहर्रम व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

लातेहार। हेरहंज थाना परिसर में मुहर्रम व विश्वकर्मा पूजा को को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार दास और थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की ने संयुक्त रूप से की। 

बैठक मुहर्रम तथा विश्वकर्मा पूजा आदि दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। इस मौके पर कहा गया कि उपायुक्त जिशान कमर व पुलिस कप्तान प्राशान्त आनन्द के निर्देशानुसार मोहर्रम के अवसर पर ताजिया का जुलूस नहीं निकालने का निर्देश मिला है।

साथ ही सोशल मीडिया पर किसी प्रकार आपत्ति जनक या अधार्मिक पोस्ट को फॉरवर्ड करने वाले लोगों पर कानूनी करवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए  सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना व मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मौके पर एसआई रामबालक सिंह,जेएमएम अध्यक्ष रामबृक्ष गंझू ,उप प्रमुख मो. जनाब अंसारी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष लाड़ले खान, नूर मोहम्मद, पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्द्रदेव उरांव,मंगल उरांव,अनिल उरांव,सोहराई सिंह,विजय उरांव, शिव सिंह, कलीम मियां ऐनुल मियां मौजूद थे ।

147
14754 views