भालू के हमले में दंपति घायल, हालत गंभीर
केंदुझर। ओडिशा के केंदुझर जिले में सदर रेंज के अंतर्गत खड़ियाडीहा गांव के पास एक दम्पति को भालू ने हमला करके घायल कर दिया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
केंदुझर सदर रेंज के अंतर्गत खड़ियाडीहा गांव के पास बुधवार को गांव के मदन नाइक और उसकी पत्नी रानी नाइक काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके ऊपर एक भालू ने हमला बोलकर उन्हें जख्मी कर दिया। दोनों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। चूंकि गाँव के लिए कोई अच्छी सड़क नहीं थी, इसलिए ग्रामीण और 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल दम्पति को एक खाट में बोही एम्बुलेंस में अस्पताल लाये। खबर सुनते ही वन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की।