logo

श्री राजपुत सेवा समिति रानी का चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह आशापुरा माताजी मंदिर नाड़ोल के प्रांगण में हुआ सम्पन्न

रिपोर्टर हडमतसिह कुम्पावत
सोमेसर @ नाडोल के आशापुरा माताजी मंदिर नाड़ोल के प्रांगण में श्री राजपुत सेवा समिति रानी का चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह आज आयोजित।जिसमें अतिथि के रूप मे राजऋषि समताराम महाराज नांद पुष्कर ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने ओर आने वाले समय की माँग के अनुसार हर क्षेत्र में श्रेष्ठ बनने का प्रण लेकर गीता में बताए कर्मशील सिद्धांत की पालना करने की बात कही । कृष्ण भक्त दाता महेंद्र सिंह राणावत ने कहा की आने वाले समय में बालिकाओ को परिवार के साथ समाज की ज़िम्मेदारी का भी निर्वहन करना है समय की माँग के अनुसार हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का जज़्बा भी क़ायम रखना है ,श्री राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह कुम्पावत के कहा कि राजपूत जाति एक महान जाति हैं हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राण दिए हैं हमें उस अतीत के गौरव को बनाये रखने की जरूरत है अपने पूर्वजों के दिए संस्कारों का वरण करे । अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डूंगरपुर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व महिलाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने का कहा ,एम एल एस यू के वित्त नियंत्रण दलपत सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा का है इस और ध्यान देवे अपने पूर्वजों ने समाज रक्षा के लिए सर कटाये ओर अब लोकतंत्र में सर गिनाने का है संगठित रहे ।समाज कल्याण अधिकारी रानी जितेंद्र सिंह सोनीगरा ने बताया की ई॰डबल्यू॰एस॰ श्रेणी में मिलने वाली सभी सुविधाओ का समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए समाज के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया । जी एस टी डिप्टी कमिश्नर सुमेरपुर महिपाल सिंह देवड़ा ने सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा के नये आयाम स्थापित करने हेतु समाज के युवाओ को प्रेरित किया ।
समाज सेवी गोविंद सिंह जोधा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रानी तहसील से सरकारी सेवा में नव चयनित,खेल, और,उच्च शिक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 48 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।समारोह में समिति के नारायण सिंह उदावत महिपाल सिंह चम्पावत, विक्रम सिंह राठौड़, जोध सिंह जवाली , नारायण सिंह राठौड़ ,अजय पाल सिंह राठौड़ , बाघ सिंह भाटी, सुंदर सिंह मेड़तिया,रूप सिंह चौहान, जबर सिंह महेचा,गुलाब सिंह शेखावत , शैतान सिंह,सुगन सिंह,आदि समाज के प्रबुधजन उपस्थिति थे समिति के वरिष्ठ सदस्य उम्मेद सिंह चंपावत ने सभी का आभार व्यक्त किया मंच संचालन हिम्मत सिंह राठौड़ ने किया । फोटो

0
1014 views