logo

ऑटो यूनियन केशवराय पाटन के अध्यक्ष बने प्रभुलाल गोचर,

बूंदी,केशवराय पाटन कस्बे में ऑटो यूनियन केशवराय पाटन के चुनाव संपन्न हुऐ, जिसमें सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने प्रभुलाल गोचर को अध्यक्ष मनोनीत किया, बैठक में संगठनात्मक चर्चा कर चालकों की समस्या के साथ ही सवारियों से मर्यादित व्यवहार अपनाने पर जोर दिया गया,इस दौरान शिवराज सिंह चौहान व रामप्रसाद महावर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया, गोचर के अध्यक्ष मनोनीत होने पर सदस्यों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया,

107
1152 views