logo

15 साल के किशोर की कुटी काटने वाली मशीन से कटी गर्दन परिवार में मचा कोहराम

15 साल के किशोर की कुटी वाली मशीन से कटी गर्दन
ग्राम पंचायत मुबारकपुर के मजरा ड डिया नगला मैं गुड्डू यादव अपने भतीजे के साथ कुट्टी मशीन से जानवरों के लिए धान के प्यार की कुटी कटा रहे थे गुड्डू यादव का भतीजा गोलू पुत्र सत्येंद्र अपने चाचा के साथ कुट्टी काटने गया था और जाकर ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठ गया कुट्टी काटने के बाद ट्रैक्टर को बंद कर दिया इतने में गोलू ट्रैक्टर से नीचे उतरा वैसे ही कुट्टी मशीन अभी घूम रही थी गोलू के गले में पड़ी चादर मशीन की बेल्ट में जाकर फंस गई मैं गुड्डू कुछ समझ पाए की गोलू की गर्दन नीचे जा गिरी उसे देखकर गांव में कोहराम मच गया मामला आपस का होने के कारण कोई तहरीर नहीं दी गई गोलू का अंतिम संस्कार कर दिया गया साबिर खान की रिपोर्ट

0
558 views