logo

नरवर में पदनाम की मांग लेकर समग्र शिक्षक संघ ने भाजपा नेताओं को सौंपा ज्ञापन

नरवर (शिवपुरी)।  लेकर समग्र शिक्षक संघ, शिवपुरी के जिला अध्यक्ष केके भार्गव के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष राकेश शर्मा ने दर्जनों समग्र शिक्षकों के साथ पदनाम की मांग को लेकर पूर्व विधायक जसमंत जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम एवं प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत को मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में शामिल समग्र शिक्षक संघ के सदस्य दिनेश माहेश्वरी, भागचंद आर्य, तहसील अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बाबू लाल शर्मा, जिला मीडिया रामेश्वर दयाल  श्रीबास्तव ,कामता प्रसाद भार्गव, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, विजय पाठक, लखन शिवहरे, रमेश प्रसाद शर्मा, रमेश जाटव, भवानी शंकर, रविन्द्र, माथुर, जगदीश रावत, अनिल पांडेय आदि उपस्थित थे। 

समग्र शिक्षक संघ जिला इकाई शिवपुरी अध्यक्ष एवं नरवर तहसील अध्यक्ष कोभाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा रणवीर सिंह रावत एवं पूर्व विधायक जसमंत जाटव जी ने मन की बात पदनाम की आस का ज्ञापन लेकर आश्वस्त किया कि, 'वे मुख्यमंत्री को शिक्षको की पदनाम की मांग को पार्टी संगठन शिवपुरी की ओर से भेजेंगे।'

144
22173 views